Kachhe Chawal Ka Nashta: 15 min में 1 कटोरी कच्चे चावल से तैयार हो जायेगा नाश्ता INSTANT BREAKFAST

Kachhe Chawal Ka Nashta 1

Kachhe Chawal Ka Nashta

Kachhe Chawal Ka Nashta: सुबह-सुबह जब टाइम नहीं होता ना तो आपको ऐसी रेसिपीज (Kachhe Chawal Ka Nashta) चाहिए होती है जिसमें आपको किचन में ज्यादा देर खड़ा भी ना होना पड़े और कुछ अपने आप ही इंस्टेंटली बन जाए. तो दोस्तों आज ये रेसिपी (Kachhe Chawal Ka Nashta) आप जरूर बना कर देखना. यह Kachhe Chawal Ka Nashta इतना सॉफ्ट और स्पंजी बनता है कि इसको पूरा अच्छे से दबाओगे ना तब भी बिल्कुल नॉर्मल हो जाएगा. 

एक कटोरी चावल से मैंने इतना बढ़िया टेस्टी नाश्ता बनाया है जो कि बच्चे टिफिन में बहुत एंजॉय करेंगे और सबसे स्पेशल ये चटनी है. बच्चे. आपके टोमेटो केचप नहीं खाएंगे, अब ये चटनी ही खाएंगे इस नाश्ते के साथ. तो इसको बनाना तो बिल्कुल बनता है. 

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं – Kachhe Chawal Ka Nashta 

सबसे पहले दोस्तों, आप एक से सवा कप चावल को आप अच्छे से धो लेना. आप अपनी पसंद के कोई भी चावल की वैरायटी यहां पर यूज कर सकते हो जैसे मीडियम ग्रेन, शॉर्ट ग्रेन या अगर लॉन्ग ग्रेन बासमती राइस है तो उसका भी यूज कर सकते हो. घर पे जो चावल पड़े हो उसका भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1. rice

2. rice wash

आप उनको दो-तीन बार अच्छे से धोना. धोना इतना है कि पानी एकदम ट्रांसपेरेंट हो जाना चाहिए तभी आपके चावलों का स्वाद भी एकदम ठीक आएगा. 

यहां पर बाइंडिंग के लिए मैंने सूजी का यूज किया है और मेरी ये जो सूजी है ये मोटी वाली सूजी है.

3. suji

तो मैं क्या करता हूं कि सबसे पहले मिक्सी में सूजी डालता हूं, थोड़ा सा नमक डालता हूं, चीनी भी डालता हूं और इनको पहले पीस लेता हूं. इससे सूजी थोड़ी सी फाइन भी हो जाती है और पूरी अच्छे से मिल भी जाती है. 

4. suji dalo

5. salt

6. sugar

7. mixi

8. bariki se piche

इसी टाइम पर आप यहां पर एक कप दही डाल देना. दही एक मॉइश्चर तो ऐड करती ही है लेकिन हमारे इस नाश्ते में सॉफ्टनेस जो है, वो दही ही लाकर देगी. तो दही के बिना ये नाश्ता मत बनाना दोस्तों. अगर दही खट्टी मिले तो और भी बढ़िया रिजल्ट आएगा. 

9. curd

खैर चावलों से आपको सारा पानी अच्छे से निकालना है क्योंकि अगर थोड़ा ज्यादा पानी हो गया तो आपका जो बैटर है एकदम पतला हो जाएगा. हमारा नाश्ता एकदम ठीक नहीं बनेगा. 

10. rice water remove

आप खुद ही देखो मैंने सिर्फ एक घंटे चावलों को भिगाया है और इतने सॉफ्ट हो चुके हैं कि इनको हल्का सा प्रेस किया तो एकदम टूट गए.

11. rice

अगर आपके पास टाइम है तो दोस्तों इनको ओवरनाइट भिगाना. इससे आपका काम भी आसान हो जाएगा और तो और ये नाश्ता एकदम सॉफ्ट नरम बन के आएगा. हमारा बैटर एकदम रेडी है. मैंने मिक्सी में एकदम फाइन पेस्ट कर लिया है.

12. rice paste

आप इसको 5 मिनट के लिए साइड में रख देना ताकि सूजी जो है वो भी थोड़ी फूल जाए और जब तक हम अपनी इंस्टेंट वाली साउथ इंडियन कारा चटनी बनाते हैं. 

ALSO READ: Sooji Mawa Gujiya: बिना फालतू मेहनत हलवाई जैसी खस्ता Holi Special Gujiya बनाने का तरीका

चटनी के लिए बस तेल में आपने चने की दाल डालनी है, थोड़ी धुली उरत की दाल डालनी है, सूखी लाल मिर्चे डालना. ये इतनी स्पाइसी वाली नहीं है नॉर्मल लाल मिर्चें हैं. दो से तीन लहसुन आपने डालनी है और पहले इन सब चीजों को थोड़ा सा रोस्ट करना. मिर्ची का रंग बदल जाना चाहिए उस स्टेज तक. 

14. oil

15. chana daal

16. urad daal

17. red chilly

18. garlic

19. mix

फिर आप यहां पर एक कटा हुआ प्याज डाल देना और सिर्फ तब तक पकाना है जब तक कि प्याज का कलर चेंज नहीं हो जाता.

20. chopped onion

21. fry

लेकिन ध्यान जरूर देना दोस्तों, ऐसे पकाते वक्त दाल जो है वो जल भी सकती है. तो दाल ज्यादा ब्राउन नहीं होनी चाहिए. प्याज का कलर जैसे ही थोड़ा बदल जाए, आप यहां पर दो देसी टमाटर डाल देना. 

22. tomato

बहुत ही बढ़िया, टेस्ट आता है उनसे. टमाटरों को मैंने सिर्फ स्लाइस करके डाला है और टमाटर के बाद सीधा ही डाला है नमक

23. salt

नमक डालते ही आप चीजों को अच्छे से मिलाना और ढक्कन लगाकर इसको थोड़ी देर तक पकने देना. जब ढक्कन खोलोगे तो टमाटर एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे नरम हो जाएंगे और आराम से इनका पेस्ट भी बन जाएगा. 

24. mix

तो मिक्सी में इसको थोड़ा सा ठंडा करके आप डालना और मिक्सी में डालते वक्त आप थोड़ी इमली डाल देना. थोड़ा सा पानी डाल देना, नहीं तो बहुत गाढ़ा-गाढ़ा बनेगा ये. इसका एक फाइन पेस्ट बना लेना. 

25. mixi

26. imli

27. water

ये देखो अमेजिंग सी साउथ इंडियन वाली चटनी जो आप खाते हो ना रेस्टो में बिल्कुल वैसी बनेगी. ये देखो इसकी थिकनेस भी कितनी बढ़िया आई है.

29. paste

अगर आपको इसमें तड़का मारना है तो, मैंने गरम-गरम तेल में थोड़ा सा सरसों डाला है, आधा चम्मच धुली उरत की दाल, एक सूखी लाल मिर्च डालना और भर के करी पत्ता डालना. बस दोस्तों काफी है. 

30. oil

31. mustard seeds

32. urad daal

33. red chili

34. curry patta

35. fry

लेकिन तड़के में इस बात का ध्यान जरूर देना कि जब गरम-गरम तेल हो आप गैस को बंद कर देना नहीं तो दाल जो है वो ओवर कुक हो जाती है. आपको ब्राउन करना है, काला नहीं करना, ध्यान देना इस बात का दोस्तों. बस सीधा ही यह तड़का आप चटनी के ऊपर डाल देना और आपकी बिल्कुल चटपटी सी चटनी बनके भी पूरी तैयार हो जाएगी. 

36. mix tadka

37. chatni

इस नाश्ते के साथ ये बहुत अच्छी लगती है, अपने बच्चों के टिफिन में मैं टोमेटो केचप की बजाय ये चटनी ही डाल के देता हूं. ये चटनी उनको पसंद भी आती है, एकदम फ्रेश बनती है और खाने में भी अमेजिंग लगती है. 

अच्छा फटाफट से चलते हैं हमारे बैटर के पास. मैंने आपको बोला है 10 से 15 मिनट में तैयार हो जाएगा. तो फिर आप यहां पर कटी हुई हरी मिर्चें डाल देना, घिस के अदरक डाल देना और मैंने तड़का पैन में थोड़ा सा तेल को गर्म करके इसमें हींग डाल दी है. 

38. green chilly

39. ginger

40. hing

सरसों डाली है, साथ में जीरा डाला है और कटा हुआ करी पत्ता एकदम फाइनली चॉप वाला, ये यहां पर डाल दिया है. इसमें आपको अलग से तड़का लगाने की जरूरत पड़ेगी ही नहीं दोस्तों, क्योंकि तड़का डायरेक्टली बैटर के अंदर ही जाएगा. आप सारी चीजों को बहुत अच्छे से मिला देना और आपका बैटर लगभग रेडी है पूरा. 

41. mustard seeds

42. jeera

43. curry patta

44. mix

तो बाकी चीजें रेडी कर लेते हैं, क्योंकि अब हाथ काफी तेज चलाने हैं तभी सही से पक पाएगा ये. तो मैंने अपनी ढोकले वाली जो प्लेट है, उससे पहले से ही मैंने अच्छे से तेल लगा के रख दिया है. दोस्तों तेल सही से लगाना ताकि आपका जो प्रोडक्ट है वो सही से निकल पाए. 

45. oil

46. apply oil

तो दोस्तों तेल को अच्छे से लगाना और एक-एक कोने में फैला देना नहीं तो सही से निकलेगा नहीं और आप बहुत परेशान हो जाओगे. 

अपना जो स्टीमर है उसमें पानी डालकर उसको गर्म होने के लिए रख देना ताकि उसमें भाप पहले ही बन जाए. इसको प्री हीटिंग बोलते हैं, ताकि कुकिंग एकदम इवन टेंपरेचर पर हो. 

47. boil water

अब सीधा ही बैटर पर चलते हैं, बैटर में आपने सिर्फ एक चम्मच ईनो डालना है और इनो तरफ एकदम इवनली फैल जाता है, फटाफट से. 

48. eno

49. water

50. mix

आप यहां पर अच्छे से मिलाना बैटर के साथ ईनो और इसको ट्रांसफर कर देना हमारी ढोकले वाली प्लेट में. इस प्लेट को गलती से भी दोस्तों टैप नहीं करना. आप अगर आप टैप कर दोगे तो काफी बबल्स निकल जाएंगे. 

51. put mix

इसको सजाने के लिए मैं ने यहां पर लाल मिर्च का पाउडर ऊपर से ड्रिजल कर दिया है. इससे इसका लुक बहुत ही अमेजिंग आता है. 

52. red chilli

सीधा ही आप इस प्लेट को अपनी कढ़ाई में डालना और इसको सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टीम होने देना. 10 मिनट में ही दोस्तों ये पूरी तरीके से पक जाता है. || Kachhe Chawal Ka Nashta ||

53. put

जब आप ढक्कन खोलोगे तो फिर आप खुद ही देखना एकदम सॉफ्ट सॉफ्ट निकल कर आएगा और एकदम बढ़िया तरीके से पका हुआ होगा. मैं तो इसे सर्व करने से पहले इसमें फ्रेश धनिया ऊपर से जरूर डालता हूं. 

55. dhaniya patta

56. cut on cold

हां, लेकिन काटने से पहले आप कुछ बात का ध्यान जरूर देना कि, ठंडा होना बहुत जरूरी है दोस्तों. अगर ठंडा नहीं होगा तो सही से बिल्कुल नहीं कटेगा. आप खुद ही देखो, मैं हल्का सा चाकू से उठाऊंगा, बहुत आराम से निकल जाएगा इस प्लेट से.

Kachhe Chawal Ka Nashta

Source: bharatzkitchen HINDIKachhe Chawal Ka Nashta

है ना दोस्तों बहुत बढ़िया Kachhe Chawal Ka Nashta. इसको घर पर बनाना इस बार तो बिल्कुल बनता है.

Leave a Comment