HOTEL STYLE EGG CURRY: SIMPLE और TASTY होटल वाली अंडा करी with Egg Butter Masala

HOTEL STYLE EGG CURRY

Egg Curry Butter Masala

Egg Curry Butter Masala: दोस्तों आपने Egg Curry तो बहुत बार बनाई है लेकिन क्या आपने Instant Egg Curry Butter Masala खाया है. अंडे की ये स्पेशल रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि वैसे भी अंडे के साथ मक्खन तो अच्छा लगता ही है. लेकिन इसमें जो मसाला है ना उसका टेस्ट बहुत अच्छा आता है. आप इसको बनाकर देखना आपको बहुत पसंद आएगा. 

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं Egg Curry Recipie.

Egg Curry Butter Masala बनाने के लिए दोस्तों मैंने यहां पर जो इंग्रेडिएंट्स लिए हैं वो ऐसे हैं. ये मीडियम साइज के प्याज है. तो मैंने यहां पर तीन बड़े प्याज लिए हैं, तीन आप टमाटर लेना साथ में सूखी लाल मिर्चे लेना. 

1. onion

2. tomato

3. red chilly

मैंने पहले ही उनको भिगा कर रखा है थोड़ी सी. आपको लहसुन चाहिए होगी उसके साथ-साथ 10 से 15 काजू मैंने यहां पर भिगा कर रखे हैं. 

4. garlic

5. kaju

और ये है दूध के ऊपर की मलाई. वो मैंने लिया है. 

6. malai

टमाटर और मिर्ची को मैंने पहले ही मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड कर लिया हैं. लगभग 5 मिनट तक लगातार मिक्सी को चलाकर एकदम फाइन पेस्ट बना लिया है. 

7. tomato

8. tomato paste

उसके साथ-साथ मैंने यहां पर काजू का भी पेस्ट बना लिया है. 

9. malai

और जितनी देर में मैं ये सारे काम कर रहा था उतनी देर में ही मैंने अंडों को उबलने के लिए रख दिया था. तो वो भी उबल चुके हैं और सीधा ही मैंने इनको ट्रांसफर कर दिया है ठंडे पानी में. तो ये मैंने कर ली फटाफट से सारी प्रिपरेशन. 

10. egg boil

11. egg in cold water

अब मैं आपको ग्रेवी दिखाता हूं क्योंकि वही तो सबसे अलग चीज है. आप यहां पर कढ़ाई में थोड़ा सा तेल लेना और भाई बटर मसाला है तो बटर में जरूर मसाला बनाना. 

12. oil

13. butter

इस टाइम पर नोटिस करने वाली बात है ना दोस्तों वो ये है कि यहां पर तेल और बटर को आपने गर्म करना है. अच्छे से झाग निकलनी चाहिए बटर से. 

फिर आप यहां पर खड़े मसाले डाल देना. सबसे इंपॉर्टेंट चीज ये है कि मसालों को आप सही से भूनते नहीं हो. तेल में आप यहां पर मसालों को लगभग 1 मिनट लगातार पकने देना. 

14. masala

15. masala fry

इससे होगा क्या की किचन में एक बहुत ही अच्छी सी खुशबू आएगी और आपकी ग्रेवी में भी आएगी. फिर आपने यहां पर लहसुन डालनी है जो हमने फाइनली चॉप करके रखी है और हल्का सा लहसुन में आपने कलर आने देना है. 

16. garlic

बस उस स्टेज के बाद आप एकदम फाइनली कटे हुए प्याज यहां पर डाल देना. प्याज दोस्तों अगर आप फाइनली चॉप नहीं कर पाओगे तो आप चॉपर में चॉप करना, लेकिन एकदम फाइनली कटे होने चाहिए. 

17. onion

इस बात का ध्यान देना, नहीं तो आपकी ग्रेवी जो है वो बहुत चंकी-चंकी सी बनेगी. अच्छी नहीं लगेगी. आपको और अब आपने यहां पर प्याज को अच्छे से ब्राउन करना है. तो आप यहां पर मीडियम फ्लेम पर आराम से पकने देना इनको. 

18. onion fry

बीच-बीच में मैं अंडे छिल रहा था और बाकी काम कर रहा था. जैसे ही प्याज में रंग आना शुरू होगा ना आप यहां पर हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाल देना. 

19. mirch

20. haldi

ये आपकी ग्रेवी के कलर को बहुत एनहांस करेंगे. इनको भूनना बहुत जरूरी है दोस्तों. 

21. mix

बस यहां पर 1 मिनट तक भूनने के बाद आप यहां पर टमाटर और जो मिर्चों का पेस्ट था वो डालना और भैया टमाटर आए हैं तो आपने यहां पर नमक जरूर डालना है. 

22. tomato paste

23. salt

इस टाइम पर आपने इस मसाले को तब तक पकाना है जब तक कि इससे सारा पानी गायब नहीं हो जाता. एकदम पेस्ट सा हो जाना चाहिए, एकदम दानेदार पेस्ट, तेल एकदम अलग होना चाहिए. 

24. gravy

25. gravy colour

थोड़ा सा टाइम लगेगा इसको पकाने में तो आप ऐसा कर सकते हो कि यहां पर ढक्कन लगा दो जिससे कुकिंग फास्ट हो जाए या आप खुले में भी कर सकते हो. ये देखो आप शुरुआत में कैसा था, कितना पानी था और बाद में जब एकदम फाइनल स्टेज आते ही ये देखो कितना ज्यादा पक चुका है. 

26. before after gravy

जब तेल हल्का सा अलग होना शुरू हो जाए फिर आप यहां पर धनिया पाउडर डाल देना और मैंने यहां पर चिकन मसाला डाला है हमेशा की तरह. 

27. dhaniya

28. chicken masala

29. masala

आप ये देखो ये है सबसे की पॉइंट कि आपको इतना भुनना है और यही लाएगा आपके Egg Curry Butter Masala में स्वाद. 

तो चलो ये तो हो गई एक इंपॉर्टेंट पार्ट. अब हम डालते हैं वो मैजिक इंग्रेडिएंट जिससे इस ग्रेवी का रंग टेक्सचर सब कुछ बदल ही जाएगा. वो है काजू का पेस्ट. अब डाल के देखना. ये देखो इसका कलर ही बदल गया ना. 

30. kaju ka paste

31. kaju colour

लेकिन इस गाजू को आप बहुत देर तक भून नहीं सकते दोस्तों. तो अब डालते ही थोड़ी देर पकाना लगभग एक मिनट के लिए और फिर यहां पर पानी डाल देना एक कप के आसपास. 

32. add water

आपकी ग्रेवी लगभग अब बन चुकी है. ज्यादा आपको भुनाई करने की जरूरत नहीं है. बेसिकली अब एक उबाला आने की वेट करना ताकि जो हमारे टमाटर जो हमने भुने हैं अच्छे से इंटीग्रेट हो जाए. 

और जैसे ही बॉइल आना शुरू होगा ना फिर आप यहां पर डालना गरम मसाला, फिर मेरा फेवरेट इंग्रेडिएंट जो कि है कसूरी मेथी

33. garam masala

34. kasuri methi

35. gravy

और अच्छे से मिलाकर लास्ट की चीजें डाल देना इस ग्रेवी में जो कि यहां पर इसका सच में फ्लेवर बहुत एनहांस करेंगी जो कि है दूध की मलाई

36. malai

1/4 कप से लेके आधा कप वो मैं आपके ऊपर छोड़ देता हूं. जो दूध के ऊपर मलाई आती है ना मैंने उसी का इस्तेमाल किया है. और साथ में बैलेंस करने के लिए आप यहां पर पहले टेस्ट करके देखना खटाश कितनी है, अगर ज्यादा होगी तो आप यहां पर चीनी डाल देना. 

37. sugar

अगर बैलेंस ठीक लग रहा है तो चीनी आप स्किप भी कर सकते हो. मसाला बनके तो पूरा तैयार है. पर अब अंडे और बटर का काम रह गया है. 

तो मैंने यहां पर ग्रेवी को शिफ्ट किया है और एकदम लो फ्लेम पर छोड़ दिया है. अंडों को मैंने छिल लिया था जब तक ग्रेवी पक रही थी और फिर मैंने अंडों में ऐसे कट लगा दिए हैं. 

38. egg

39. cut egg

आज मैं थोड़ी सी डिफरेंट वे से कट लगा रहा हूं. एक साइड पे आपने कट लगाना है और दूसरी साइड एकदम प्लेन रखना है. इससे अंडा भी जुड़ा रहेगा और इसके अंदर तक फ्लेवर भी आएगा. 

40. egg cuting

आप एक पैन में थोड़ा सा तेल डालना और भरकर बटर डालना. इस बार बटर को आपने पकने नहीं देना है. 

41. oil

42. butter

वो इसलिए क्योंकि बटर जब पकता है तो उसका फ्लेवर लूज हो जाता है. जो बटरीनेस है और वो बर्नॉइज एट बन जाता है. इसलिए इस बार आपने बटर को ज्यादा पकने नहीं देना. सीधा ही अंडे डाल देने हैं.

43. egg fry

44. egg fry

अंडोों में जैसे ही हल्का सा रंग आ जाए, आपको हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अदरक की कटी हुई ज्यूलियंस यानी कि लच्छे और साथ में स्लाइस करी हुई हरी मिर्च, ये आप यहां पर डालना. 

45. haldi

46. red chilli

47. ginger

48. green chilli

और इन सब चीजों को 1 मिनट के आसपास रोस्ट कर लेना. 

मैंने ग्रेवी को वापस से मेन गैस में ट्रांसफर कर दिया है और ये सारी चीजें अच्छे से स्पैचुला से निकालकर सीधा ही आप ग्रेवी में डाल देना. 

49. dip in gravy

50. dip

51. egg

52. egg curry

एंड में धनिया डालकर सारी चीजें मिलाकर इसको पकने दिया है. एकदम घड़ी से देखकर 2 मिनट तक. 2 मिनट के बाद आप गैस को बंद कर देना. 5 मिनट के लिए ठंडा होने देना. फिर आप देखना दोस्तों एकदम अमेजिंग Egg Curry Butter Masala आपको मिलेगा. 

53. dhaniya

एकदम यूनिक ग्रेवी है. आपने Egg Curry तो बहुत खाई होगी लेकिन ऐसी Egg Curry नहीं खाई होगी. तो आप जरूर बना कर देखना.

Source: bharatzkitchen HINDIEgg Curry Butter Masala

Also Read: Mutton Bhuna Masala: मसालेदार टेस्टी मटन भुना मसाला लाजवाब स्वाद वाला – Spicy Mutton

Leave a Comment