Mutton Bhuna Masala: मसालेदार टेस्टी मटन भुना मसाला लाजवाब स्वाद वाला – Spicy Mutton Recipe

Mutton Bhuna Masala

Mutton Bhuna Masala

Mutton Bhuna Masala: अगर आपको लगता है कि Mutton Bhuna Masala बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और बहुत टाइम लगेगा तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज मैं आपको Mutton Bhuna Masala बनाकर दिखाता हूं कुकर में.

आप खुद ही देखना कि आप बहुत जल्दी बिना ज्यादा मेहनत करें और ना ही ज्यादा गैस को वेस्ट करें बहुत ही बढ़िया Mutton Bhuna Masala बना सकते हो. इसकी ग्रेवी एकदम रेस्टोरेंट जैसी बनेगी और मैं आपको सारी टिक्स एंड ट्रिप्स बताऊंगा जिससे आपके Mutton Bhuna Masala में कोई कमी नहीं रहेगी दोस्तों.

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं.

दोस्तों मैंने यहां पर 600 ग्राम मटन के लिए छह प्याज लिए हैं और उनकी रूट्स निकालकर उनको ऐसे स्लाइसेस में कर दिया है, यानी कि हर 100 ग्राम मटन के लिए मैंने एक प्याज लिया है. प्याज इस रेसिपी का बहुत इंपॉर्टेंट इंग्रेडिएंट है दोस्तों. आप बस स्लाइस करके प्याज को ऐसे अलग-अलग कर देना.

1. onion

2. smash onion

फिर अदरक, लहसुन, मिर्ची का एक पेस्ट बनाते हैं. पेस्ट तो सिंपल है, दो मिर्ची, एक 2 इंच अदरक और एक पूरी लहसुन है. लेकिन इस पेस्ट में जो सबसे इंपॉर्टेंट बात है वो ये है कि आपने पेस्ट बनाते वक्त इसमें पानी ज्यादा डालना है.

3. green chilly

4. ginger

5. garlic

6. water

7. make paste

ये पानी बहुत इंपॉर्टेंट है दोस्तों, जब आप पका रहे होंगे ना तो उस टाइम आपको एक दिक्कत आ सकती है और उस दिक्कत से बचने के लिए ही मैंने यहां पर ज्यादा पानी डाला है. रेस्टोर में भी अदरक लहसुन का पेस्ट जो होता है एकदम पतला बनाया जाता है इसी रीजन से.

अभी आप देखना आगे क्या होता है. आप गैस ऑन करना, हाई फ्लेम पर रखना गैस को. आधा कप तेल ले लेना. मैंने यहां पर मूंगफली का तेल लिया है.

8. oil

आप कोई भी अपनी पसंद का तेल ले सकते हो, मस्टर्ड ऑयल, रिफाइंड ऑयल. न्यूट्रल ऑयल लोगे तो ज्यादा बेटर टेस्ट आएगा यहां पर. उसमें मैंने थोड़े से खड़े मसाले – 6 लॉन्ग, 2 बड़ी इलाइची, 5 छोटी इलाइची, जीरा और 2 तेज पत्ते डाले हैं.

9. masala

गरम-गरम तेल में गरम मसालों को हल्का सा रोस्ट करके, जब उनका फ्लेवर छूट जाए तेल में, फिर ही आप यहां पर प्याज को डालना.

11. onion

अब करते हैं थोड़ी सी मेहनत, प्याज को भुनने में थोड़ा टाइम लगता है दोस्तों. तो ये मेहनत आपको करनी पड़ेगी. मैंने यहां पर आधा कप तेल झानबूत के लिए है ताकि कुकिंग थोड़ी फास्ट हो.

आपकी ग्रेवी में अब प्याज धीरे-धीरे करकर सॉफ्ट होना शुरू होते हैं और फिर रंग पकड़ना शुरू करते हैं. जब ये रंग पकड़ना शुरू करते हैं ना वही स्टेज है दोस्तों कि आपने यहां पर मटन डालना है.

12. fry onion

अगर आप पहले ही मटन डाल दोगे दोस्तों तो मटन जो है वो यहां पर पानी इंट्रोड्यूस कर देगा जिस वजह से बैलेंस नहीं बन पाएगा, प्याज सही से भुन नहीं पाएगा और उसका मीठापन है वो सही से निकल नहीं पाएगा. तो जब प्याज में हल्का-हल्का रंग आना शुरू हो, आप मटन डालना. मटन के साथ ही आप नमक भी डालना, भुनते वक्त, इससे मटन भी अपना पानी छोड़ेगा और प्याज भी अब सॉफ्ट होने शुरू होंगे.

13. mutton and salt

गुना मसाला बनाते वक्त ना एक दिक्कत आती है. ये नीचे चिपकता जरूर है तो उससे बचने के लिए आपको बीच-बीच में थोड़ा पानी डालना पड़ता है.

14. fry

जब आपके प्याज थोड़े जामी होने लग जाए और मटन को आप लगभग 5 मिनट तक भून लो, फिर आप यहां पर हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालना.

15. haldi

16. kashmiri powder

इस रेसिपी में मटन को आपको मैरिनेट करने की कोई जरूरत नहीं है दोस्तों. ऐसे ही आप डायरेक्टली डालना धोकर और बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा. मटन के एकदम अंदर तक टेस्ट आएगा.

जब हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च में प्याज और मटन को आप भून लो थोड़ी देर में, फिर आप यहां पर वो पतला अदरक लहसुन का पेस्ट डालना और अब आप देखना वो क्या करता है.

17. adrak lahsun paste

18. mix

पानी डालने की वजह से जितना मटन जो नीचे चिपका था, जो जेलेटिन निकला था, उसको वो कंट्रोल करना शुरू करेगा और जलने बिल्कुल नहीं देगा. ये बहुत इंपॉर्टेंट पॉइंट है दोस्तों, भुना हुआ फ्लेवर आएगा, जला हुआ नहीं आएगा.

यही तो मैं आपसे कह रहा था कि ये छोटी-छोटी बातें बहुत मैटर करती है. आप ध्यान देना इस बात का, आपके बहुत काम आएगी. तो आपने तब तक पकाना है जब तक ये अदरक, लसन का पेस्ट, ये जो पूरा मसाला है, ये जब तक तेल ना छोड़ देना, तब तक आप पकाना.

19. oil side by

जैसे ही ये तेल छोड़ना शुरू कर दे तो आप दो देसी टमाटर लेना, उनको आप मिक्सी में पीस लेना, और टमाटर की प्यूरी आप यहां पर डाल देना.

20. tomato

21. tomato paste

इस टाइम पर अच्छे से मिक्सी से पानी डालकर जितना एक्स्ट्रा होगा वो भी डाल देना और आपको तो पता ही है कि टमाटर आएंगे तो आपने यहां पर नमक डालना है, स्पाइसी वाली लाल मिर्च डालनी है, धनिया का पाउडर भी डाल देना. और दोस्तों धनिया की डंठल जो पत्तों के नीचे वाला पार्ट होता है, वो आप यहां पर डालना.

22. salt

23. red chilli powder

24. coriander

25. coriander stem

उसकी खुशबू बहुत एनहांस करेगी यहां पर फ्लेवर को. बस अब यहां पर टमाटरों को अच्छे से पकाना और जल्दी पकाने के लिए आप यहां पर ढक्कन से कवर कर देना. पूरा मत ढकना. यहां कुकर में अभी सीटी नहीं लगानी. अभी सिर्फ ढक्कन से कवर कर देना और तब तक आपने पकाना है जब तक कि इस मसाले से तेल अलग नहीं हो जाता.

26. fry

जब ये हल्का-हल्का लगना शुरू हो जाता है, तो आप स्क्रेप करते रहना और बीच-बीच में चलाते जरूर रहना. नहीं तो नीचे तले से चिपक जाएगा.

जब आपका तेल अलग हो जाएगा अच्छे से तो, आप यहां पर थोड़ा सा ही पानी डालना. लगभग आधा से पौना कप काफी होगा. ज्यादा मत डालना.

27. add water and mix

आप यहां पर फिर गैस को मीडियम फ्लेम पर करना और आपको यहां पर कुकर में चार से पांच सिटी लगानी है.

28. whistles

आप सोच रहे होंगे की मैंने ज्यादा सीटी यहां पर क्यों लगाई है. तो दोस्तों मैं आपको पहले ही बता दूं, यहां पर जो हमारा बेस है उसमें टमाटर है. टमाटर सही से मटन को गलने नहीं देगा. तो इसलिए आप यहां पर एक दो सीटी ज्यादा लगाना जो भी आप अपने कुकर में नॉर्मली लगाते हो और तभी मटन एकदम सॉफ्ट सही से पक पाएगा.

बस जैसे ही आपका प्रेशर कुकर ठंडा हो जाएगा, तो आप देखना अभी मटन एकदम सॉफ्ट तो नहीं हुआ होगा. 80-90% ही पका होगा. क्योंकि दोस्तों ये Mutton Bhuna Masala है. अभी एक लास्ट भुनाई और भी बाकी है.

29. check gravy

ALAO READ: Cooker Bihari Chicken: जबसे इस तरीके से चिकन है बनाया तबसे सारे तरीको को बेकार पाया

30. soft mutton

आप क्या करना कि आप यहां पर 100 ग्राम दही लेना और 100 ग्राम दही में एक बड़ा चम्मच मीट मसाला और एक चम्मच तक गरम मसाला ये मिला देना.

31. curd

32. meat masala

33. garam masala

34. mix

ये आप डालना मटन में इस टाइम पे और दही के साथ एंड में आप अच्छे से पकाना. आपका गरम मसाला, मीट मसाला ये भी भूनना चाहिए मटन के साथ और तभी अच्छा सा स्वाद आएगा दोस्तों.

35. paste

तो दही के साथ आप भुनना और इस टाइम पर कसूरी मेथी भी डाल देना और मेरी तरह इसे हल्का सा ढक्कन लगाकर आप इसको पांच से 6 मिनट और भुन लेना जब तक कि तेल अलग नहीं हो जाता.

36. kasturi methi

37. coriander leaves

फिर आप देखना दोस्तों एकदम बढ़िया Mutton Bhuna Masala बनकर आएगा इसकी ग्रेवी बहुत ही टेस्टी बनती है दोस्तों. Mutton Bhuna Masala का तो मैं आपको क्या ही कहूं, एकदम सॉफ्ट बनेगा. आप देखो एकदम कंसंट्रेटेड वाली ग्रेवी है और जब आप इसको थोड़ी देर तक छोड़ोगे ना तो इसमें क्योंकि जेलेटिन भी है और क्योंकि हमने भुनी भी अच्छे से है तो ये और गाड़ी हो जाएगी दोस्तों. एकदम बढ़िया सी ग्रेवी बनती है, आप इसको बनाकर देखना, आपको बहुत पसंद आएगी.

38. mutton bhuna masala 1

39. mutton bhuna recipie

Mutton Bhuna Masala

Source: bharatzkitchen HINDIMutton Bhuna Masala

Leave a Comment