Sooji Mawa Gujiya: बिना फालतू मेहनत हलवाई जैसी खस्ता Holi Special Gujiya बनाने का तरीका

Sooji Mawa Gujiya

Sooji Mawa Gujiya

Sooji Mawa Gujiya: होली का टाइम हो और घर पर Sooji Mawa Gujiya ना बने, ऐसा करना तो पाप से कम नहीं है. तो इस होली पे आप एक Sooji Mawa Gujiya की रेसिपी ट्राई करकर जरूर देखना. आपकी जितनी दिक्कतें हैं गुजिया बनाने में, जैसे कि गुजिया का टूटना, गुजिया खस्ता ना बनना, ये सारी दिक्कतें सॉल्व हो जाएंगी इस वीडियो से. आप इसको एक बार ट्राई करकर देखना होली पे, आपको बहुत पसंद आएगी.

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं.

Sooji Mawa Gujiya बनाने के लिए सबसे पहले तो मैदा लगाना पड़ेगा, तो मैं यहां पर काफी सारी गुजिया बना रहा हूं, इसलिए मैंने यहां पर आधा किलो मैदा लिया है.

1. maida

आधा किलो मैदे में आपने 125 ग्राम या आधा कप देसी घी डालना है. ध्यान रहे घी जमा हुआ भी नहीं होना चाहिए और एकदम पिघला हुआ भी नहीं होना चाहिए. हल्का सा लिक्विड ही होना चाहिए.

2. ghee

तो आपने आधा कप पूरा भरकर घी डालना है और जो सबसे इंपॉर्टेंट चीज है, जो लोग Sooji Mawa Gujiya में गलत कर देते हैं वो ये है की, घी को मैदे में अच्छे से नहीं मिलाते. घी को मैदे में अच्छे से मिलाना.

3. maida ghee mix

दूसरी बात जो आटे में ध्यान रखनी बहुत जरूरी है, वो ये है कि, ये जो मैदा है इसमें पानी बहुत कम होता है बहुत मतलब बहुत ही कम होता है.

आप क्वांटिटी देखोगे तो आप खुद ही बोलोगे कि, अरे यार ये तो बहुत ही कम पानी हैं. और पानी मिलाने की भी एक टेक्नीक है. आपको धीरे-धीरे करके पानी मिलाना है. पहले आप 1/4 कप डालना, उसको मैदा में धीरे-धीरे करके मिलाना ताकि ऐसा ना हो कि मैदा नरम बन जाए.

4. water

मैदे थोड़ा सख्त होना चाहिए इसका. फिर मैंने बाकी 1/4 कप पानी और डाला है, उसको भी अच्छे से मिलाया है और इसमें टोटल जो पानी लगेगा वो बेसिकली 3/4 कप पानी लगेगा.

अब आपकी क्वांटिटी थोड़ी वेरी कर सकती है, क्युकी ये मैदे के ऊपर डिपेंड करता है, लेकिन 3/4 से एक कप के बीच में, इससे ज्यादा पानी आप बिल्कुल मत लेना आधा किलो मैदे में, वरना बहुत गड़बड़ हो जाएगी.

इतना आपने पानी डालना है और मैदे आपने अच्छे से मल-मल के लगा देना है.

5. water ko mix

थोड़ी सी आप मेहनत करना और मैदे को अच्छे से मल लेना. लेकिन अभी हम इसको रेस्ट करने के लिए छोड़ेंगे और रेस्ट करने के बाद आप खुद ही देखना, आटे में बहुत फर्क आ जाता है.

6. make paste

तो इसको मैंने कम से कम 20 मिनट के लिए रेस्ट करने के लिए छोड़ दिया. जब तक हम यहां पर स्टफिंग बना लेते हैं. Sooji Mawa Gujiya की स्टफिंग बनाना बहुत आसान है. मैं यहां पर Sooji Mawa Gujiya बना रहा हूं.

सबसे पहले तो मैं यहां पर ड्राई फ्रूट्स को भुनने वाला हूं. इसके लिए मैंने यहां पर कढ़ाई में दो चम्मच देसी घी लिया है और सबसे पहले बादाम, काजू और पिस्ता पूरे-पूरे यहां पर डाल दिए.

8. desi ghee

8. amond

10. cashew

11. pista

इनको हम थोड़ा सा भुनेंगे. मैंने इनको काट के नहीं डाला है, क्योंकि जो इनका चूरा होता है ना, वो इस घी को खराब कर देता है.

आप ऐसे ही करना एक बार कि जो पूरे-पूरे काजू बादाम है, उनको घी में थोड़ी देर के लिए भुन लेना और थोड़ी देर के बाद जैसे ही इनमें हल्का-हल्का सा कलर आना शुरू हो जाए, आप फटाफट से इनको निकाल लेना. क्योंकि इनकी कुकिंग थोड़ी फास्ट होती है. जलने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं.

इसी घी में मैंने अब यहां पर डेसिकेटेड कोकोनट भुनना है, यानी कि सूखा नारियल घिसा हुआ जो हैं, वो भुनना है.

12. coconut

तो इसी घी में मैं यहां पर भुनने वाला हूं इसको. अब यहां पर डाल देते हैं और लो फ्लेम पे लगभग, दो से तीन मिनट तक आप इसको फटाफट से भून लेना, ब्राउन होने तक.

अब इसी कढ़ाई में, नारियल के बाद मैंने यहां पर आधा कप सूजी डाल दी है और आधा कप सूजी को भी मैंने ब्राउन होने तक भून लिया है.

14. suji

15. suji colour

ध्यान रहे सूजी को थोड़ा सा टाइम लगता है भुनने में. अगर आप इसको लो फ्लेम पर भुनोगे तो टाइम तो लगेगा, लेकिन हां लो फ्लेम पर ही भुनना, एकदम बढ़िया तरीके से ब्राउन होने तक.

यह सब चीजें तो हो गई और ड्राई फ्रूट्स भी ठंडे हो गए हैं. उनको फटाफट से चाकू से चॉप कर लेते हैं.

16. dry fruits cutting

ऐसे मैं तो इनको एकदम रफली चॉप कर रहा हूं, फाइन कुछ भी नहीं करना. आप बस इनको रफली चॉप कर लेना. और एकदम बढ़िया से ड्राई फ्रूट्स तैयार है गुजिया में जाने के लिए.

अब लास्ट स्टेप में मैंने कढ़ाई को अच्छे से साफ कर लिया है और कढ़ाई को फिर से लो फ्लेम पर ही रखा है. इस लो फ्लेम पे मैं यहां पर लगभग आधा किलो खोया डालने वाला हूं.

18. khoya

19. khoya mix

आधा किलो हम यहां पर खोया डालेंगे और खोया जैसे ही थोड़ा सा भुन जाए, हल्की-हल्की सी भुनाववट आ जाए, आप यहां पर किशमिश डाल देना.

20. kismis

किशमिश के साथ-साथ मैंने यहां पर दो-तीन इलायची का पाउडर डाला है.

21. elaichi powder

अब गैस को बंद कर देना और अब बाकी चीजें भी डाल देना इस गरम गरम खोए में, जैसे कि ड्राई फ्रूट्स.

22. dry fruits

पहले ड्राई फ्रूट्स को अच्छे से मिला लेते हैं खोए के साथ, ताकि सारी तरफ ड्राई फ्रूट्स अच्छे से फैल जाए. फिर आप यहां पर लगभग एक कप तक बूरा या एक कप चीज दोनों में से आप, कोई भी डाल देना.

23. sugar powder

इसको भी पहले खोए के साथ अच्छे से मिला लेना. अभी खोया गर्म है तो, अगर चीनी खड़ी-खड़ी भी होगी तो पिघल जाएगी और ऐसे चीनी सारी तरफ अच्छे से फैल जाएगी. फिर आपने यहां पर सूखा नारियल भी डाल देना है.

25. coconut powder

उसको भी खोए के साथ अच्छे से मिला देना. अब लास्ट चीज ध्यान रहे, ये सारी चीजें मैंने गर्म खोए में ही डाली है. लास्ट चीज आपने डालनी है सूजी भुनी हुई.

26. suji

सूजी आप यहां पर डालना और उसको भी खोए के साथ अच्छे से मिला लेना. मैंने यहां पर थोड़ी मोटी सूजी यूज करी है. तो सूजी भी यहां पर फूल जाएगी और एकदम गल जाएगी.

27. paste

सब कुछ अच्छे से मिलाने के बाद इसको थोड़ी देर तक ठंडा होने के लिए छोड़ देते हैं. तब तक हम देख लेते हैं की हमारे मैदे का क्या हाल हैं. मैदा आप देख सकते हो कि, अब काफी नरम हो गया है.

28. maida

कहां इतना सख्त मैदा था और कहां इतना नरम मैदा हो गया है. अब इसके आपको सिलेंडर बनाने हैं. जी हां सिलेंडर बनाने हैं यानी कि आप थोड़ी सी एक लोई तोड़ना और उसको पतला-पतला लंबा कर लेना, ताकि इनसे हम छोटी-छोटी लोइयां निकाल पाएं.

29. loi

30. loi roll

31. loi peda

तो मैं इक्वल साइज की लोइया तोड़ लेता हूं. बस अपने हाथों में ऐसे मल के आप इसको स्मूथ आउट कर लेना और आपकी जो एक-एक गुजिया का पेड़ा है, आप ऐसे पहले बना लेना ताकि आपको बेलने में भी आसानी हो और गुजिया (Sooji Mawa Gujiya) बनाने में भी आसानी हो.

32. peda loi

तो एक-एक करके मैंने ऐसे सारे पेड़े रख लिए हैं बना के. अब आपको इसको बेलने की भी टेक्नीक बता देता हूं. बहुत सिंपल है. आपको यहां पर सूखा आटा या तेल लगाने की कोई जरूरत नहीं है. आप बस बेलन से एक बार ही बेलना फिर इसको उठा के थोड़ा सा घुमा देना, फिर बेलना, फिर उठा के थोड़ा सा घुमा देना, फिर बेलना और फिर उठा के थोड़ा सा घुमा देना.

33. belna

ऐसे ही ना आप की सरफेस से आटा चिपकेगा और एकदम इवन सा बनकर आएगा. तो ऐसे एक-एक करके पहले सारी बेल लेता हूं, ताकि मैं Sooji Mawa Gujiya बाद में बहुत फास्ट बना पाऊं.

तो अब एक गुजिया मेकर मैंने यहां पर लिया है. उसमें आपने यहां पर जो आपने रोटी बेली थी, वो आप रखना और जो कोने हैं, आप यहां पर कोनों में पानी लगा देना अच्छे से.

34. gujiya maker

35. gujiya rakhkar pani

अब बस अब आपने स्टफिंग डालनी है. पर ध्यान रहे स्टफिंग आप बहुत ज्यादा बिल्कुल मत डालना. अगर आप बहुत ज्यादा डाल दोगे तो फटने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाते हैं.

36. gujiya filling

बस आप ऐसे गुजिया मोल्ड को पहले क्लोज करना और जितना भी एक्सेस है उसको निकाल देना और आपको फिर एकदम परफेक्ट Sooji Mawa Gujiya मिल जाएगी. है ना बहुत सिंपल.

37. close mould

38. excess remove maida

39. final shape of gujiya

40. gujiya final

ऐसे ही एक-एक करके मैंने सारी Sooji Mawa Gujiya बना ली है.

अब आते हैं फ्राई करने की बात पे. फ्राई करने में कुछ बातों का आपको ध्यान देना है. कई लोग क्या करते हैं कि जब कढ़ाई लेते हैं तो, कढ़ाई में तेल डालते हैं लेकिन बहुत सारी गुजिया एक साथ नहीं तलते. बस तीन-चार गुजिया डालते हैं गर्म तेल में. तेल उससे ना तो सेट हो पाती हैं और जो गुजिया हैं उसमें ऐसे-ऐसे बबल्स आ जाते हैं, ऐसे ऐसे निशान आ जाते हैं और सही से बिल्कुल भी नहीं पकती. तो आपका ये बैच पूरा खराब हो चुका होता है.

42. gujiya phatna

तो ध्यान रहे तेल आपको एकदम गर्म चाहिए और आप काफी सारी गुजिया एक साथ डालना, ताकि टेंपरेचर ड्रॉप हो जाए और Sooji Mawa Gujiya को हम लो फ्लेम पे आराम से पका पाए.

43. ghujia in oil

गर्म तेल में आपने गुजिया डालनी है, काफी सारी एक साथ डालनी है और फिर गैस को लो करना है और लो फ्लेम पे आराम से आप इनको पकने के लिए छोड़ देना.

44. low flame

थोड़ा सा पेशेंस चाहिए Sooji Mawa Gujiya बनाने के लिए. आराम से ही आप इसको पकाना लो फ्लेम पे ताकि अंदर तक अच्छे से पक पाए. और बस 5 से 7 या 10 मिनट्स में आपकी Sooji Mawa Gujiya बनकर पूरी तैयार हो जाएगी.

45. gujiya

बस ऐसे ही मैंने दूसरा बैच भी फ्राई कर लिया है और इस दूसरे बैच में तो मैंने और भी जितनी गुजिया बची थी वो भी यहां पर डाल दी है. यानी कि एकदम भर कर बनाया है. बीच-बीच में आप इसको आराम-आराम से हल्का सा स्टर करना, ज्यादा मत करना.

अब कई बारी ऐसा होता है कि, कुछ गुजिया जो है वो मुड़ना चाहती ही नहीं है, बिल्कुल जिद्दी होती हैं, वो कहती है कि हम तो एक ही तरफ रहेंगे. तो उसको आप अपनी करछी की हेल्प से पकड़कर रख सकते हो ताकि उसकी दोनों साइड अच्छे से पक पाए.

अच्छा इतनी ज्यादा गुजिया डालने का एक बेनिफिट और है कि, गुजिया को इवनली पकने का पूरा टाइम मिलता है. यानी कि दोनों साइड वो अच्छे से पक पाती है.

और हां अगर बीच में एक गुजिया आपको ऐसे लगता है कि फट रही है, तो आप उसको पहले ही निकाल लेना. नहीं तो आपका तेल खराब कर देगी वो पूरा और गुजिया भी खराब कर देगी. क्योंकि जो उसका अंदर की स्टफिंग है वो बाहर निकल कर गुजिया में चिपक जाएगी.

आप देख सकते हो कि पूरे प्रोसेस में मेरी एक ही गुजिया फटी थी और उसको मैंने निकाल कर पहले ही बाहर रख लिया.

46. gujiya phatna

आपने फ्राई करना है गोल्डन ब्राउन होने तक या जब तक ये ऐसे नहीं दिखने लग जाते.

47. gujiya

बस आपकी गुजिया बनकर पूरी तैयार. थोड़ी देर इसको ठंडा कर लेना. एकदम गरम-गरम मत खाना. जैसे ही ये ठंडी हो जाएंगी तो ये और खस्ता हो जाएंगी. और आपको कुछ ऐसा Sooji Mawa Gujiya मिलेगा.

gujiya

Source: bharatzkitchen HINDISooji Mawa Gujiya

है ना दोस्तों बहुत बढ़िया खस्ता Sooji Mawa Gujiya. इसको होली में बनाना इस बार तो बिल्कुल बनता है. होली पे घर पर जरूर बनाना आप. मिस बिल्कुल मत करना होली पे – Sooji Mawa Gujiya

Leave a Comment