OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE: दिल्ली की 110 साल पुरानी मशहूर चिकन की रेसिपी का राज अब जान लो आज

OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE

OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE

OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE: आज से पहले मैंने आपको CHICKEN KORMA के अलग-अलग तरीके तो बताया ही हैं, लेकिन दोस्तों ये मेरे फेवरेट रेस्टोरेंट की CHICKEN KORMA RECIPE है और सिर्फ मेरा ही नहीं, दिल्ली में बहुत लोगों का ये फेवरेट रेसिपी (OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE) है. 

कई सालों से मैं कोशिश कर रहा हूं इसके मसाले को समझने की, टेक्निक को समझने की, लेकिन ऐसी CHICKEN KORMA की रेसिपी ना आपने आज से पहले कभी देखी होगी, ना कभी सुनी होगी और ना ही किसी किताब में पढ़ी होगी. 

यह OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE जितनी यूनिक है, इसका टेस्ट भी उतना ही अच्छा है. चलो आपको बताता हूं ये OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE में अलग क्या है? 

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं.

सबसे पहले दोस्तों इस OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE का मसाला समझने की कोशिश करते हैं. मैंने यहां पर बहुत ज्यादा धनिया का इस्तेमाल करा है और आप फ्रेश धनिया ही लेना लगभग 3 टेबलस्पून. 

1. corriander

उसके साथ-साथ अब ये मिर्ची का कॉम्बिनेशन देखना. यहां पर मैंने दो से तीन तेजा मिर्च ली है. तेजा दोस्तों एकदम स्पाइसी वाली मिर्च होती है. 

तेजा का जो फ्लेवर है वो आपकी टंग पर काफी देर तक रहता है. उसका एक इफेक्ट भी अलग आता है. आप चाहो तो यहां पर कोई भी एकदम स्पाइसी वाली मिर्च का यूज कर सकते हो या आप पीली मिर्च का भी यूज कर सकते हो. उसका भी टेस्ट बहुत अच्छा आता है. 

उसके साथ-साथ मैंने नॉर्मल सूखी लाल मिर्चें ली है. इस मसाले में भूनते वक्त आप थोड़ा सा नमक जरूर डालना, एक चम्मच तक. 

2. red chilly

3. salt

जीरा आपको चाहिए होगा और ये क्या है? ये है इलायची के दाने. पूरी इलायची नहीं यूज करनी है. आपको छिलका यूज नहीं करना. सिर्फ दाने यूज करने हैं स्ट्रांग फ्लेवर के लिए. 

4. cumin seeds

5. caramon seeds

मैंने क्या किया कि मैंने छोटी इलायची से उसके दाने निकाल लिए. तीन बड़ी इलायची से उनके दाने निकाल लिए और फिर रखे हैं. 

उसके साथ-साथ ये गरम मसाले हैं जो मैंने लिए हैं इनको आप अलग ही रखना बिल्कुल. इनको अभी भूनते वक्त आपको समझ में आएगा ऐसा क्यों किया है मैंने. 

6. garam masala

आप यहां पर गैस ऑन करना और पैन को गरम होने के लिए रखना. शुरुआत में धनिया के दाने, मिर्चों को आप तोड़ कर डालना और साथ में जीरा और नमक डालना. 

7. gas on

8. dhaniya

9. mirch

10. jeera

11. namak

नमक से इस मसाले की भुनाई बहुत ही इवन होगी और टेंपरेचर भी मेंटेन रहेगा. आपको यहां पर बहुत ज्यादा भुनना नहीं है या कोई ब्राउन कलर नहीं लेना. हल्का सा रोस्ट करना है जब तक मसाले से एक बहुत अच्छी खुशबू आने नहीं लग जाती सिर्फ तब तक आप ने करना है. 

एकदम लो फ्लेम पर आराम से 3 से 4 मिनट में ऐसा होने लग जाएगा. जैसे ही इसमें से भुनाववट की खुशबू आने लग जाए तो बस उस टाइम पे आप गैस को बंद कर देना और बंद करने के बाद ये सारी चीजें, इलायची के दाने, सारे खड़े गरम मसाले, ये सारी चीजें आप डाल देना और क्योंकि जो नमक है वो हीट को रिटेन करके रखता है, वो यहां पर कुकिंग को कंटिन्यू करेगा और ये मसाले हल्के से गर्म हो जाएंगे और अच्छे से रोस्ट हो जाएंगे. 

12. elaichi

13. garam masala

14. masala roast

तो जिनको हमने भूनना है वो अच्छे से भून भी जाएंगे और जिनको नहीं भी बुनना वो हल्के से गर्म हो जाएंगे और एकदम सेट हो जाएंगे. सीधा ही आप इसको मिक्सी में ट्रांसफर करना और इसका एक फाइन पाउडर बना देना. 

15. masala in mixi

16. masala

और ये है दोस्तों आपका स्पेशल OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE मसाला. सिर्फ ये मसाले की जरूरत है आपको दोस्तों और रेसिपी का वन ऑफ द मोस्ट इंपॉर्टेंट पार्ट आपने ऐसे ही कर लिया. आपको OLD DELHI CHICKEN KORMA RECIPE बनाते वक्त ब्राउन अनियंस तो चाहिए. तो मैंने यहां पर 400 ग्राम प्याज लिए हैं. 

17. onion

अच्छे से स्लाइसेस करकर एकदम डीप फ्राई करा है ब्राउन होने तक. उसके बाद फटाफट से टिशू पेपर के ऊपर निकाल देना ओनिओंस को. 

18. onion fry

19. onion fry red

एक गलती जो बहुत लोग करते हैं वो ये है दोस्तों कि ब्राउन अनियंस को पूरी तरीके से ठंडा नहीं होने देते. आप पूरी तरीके से ठंडा होने देना एकदम क्रिस्पी क्रिस्पी होने देना. तभी प्याज की जो चीनी होती है वो एकदम सेट होती है और वो फ्लेवर भी तभी आता है. 

तो अब मिक्सी में आप 200 ग्राम तक दही डालना और ये ब्राउन अनियंस को अच्छे से एकदम फाइन पेस्ट बना लेना. बिल्कुल ऐसा आपको पेस्ट मिलेगा. 

20. curd

21. fry onion

22. mix masala

मैंने यहां पर अलग से पानी नहीं डाला है, इस बात का ध्यान देना. अगर पानी डाल दोगे तो आपको पकाने में बहुत दिक्कत आएगी DELHI CHICKEN KORMA को. 

अब मुझे पता है कि आप लोग बोलोगे कि भाई 110 साल पुरानी CHICKEN KORMA RECIPE है, तो पहले मिक्सी थोड़ी होती थी? तो मैं आपको बता दू पहले हाथ से ही क्रश करके ब्राउन अनियंस डालते थे, सिलबट्टे पे भी करते थे. लेकिन आजकल दोस्तों जमाना बदल चुका है. टेक्नीक्स बदल चुकी है. आजकल रेस्टोरेंट में भी हाथों की बजाय या सिलबट्टे की बजाय मिक्सी से पीसना शुरू कर दिया है. 

अच्छा फटाफट से चलते हैं गैस पर. सारी तैयारियां हो चुकी है हमारी. गैस पर मैंने देग को रखा है और उसमें वही वो जो ब्राउन अनियन वाला तेल था ना, वो यहां पर एक कप लिया है या 150 ग्राम आपको तेल चाहिए होगा. उसके साथ-साथ थोड़ा सा देसी घी

23. oil

24. desi ghee

अब जिस रेस्टोरेंट की दोस्तों मैं बात कर रहा हूं वहां पर वनस्पति घी और तेल का यूज किया जाता है. इसका एक कॉम्बिनेशन यूज करा जाता है. घी का यूज दोस्तों होता इसलिए है ताकि जो मसाले हैं उनका एक फ्लेवर आपकी जबान पर थोड़ी देर तक रुका रहे और वो बहुत ही अच्छा लगता है दोस्तों. 

इसलिए मैंने जानबूझकर वनस्पति घी का यूज तो नहीं किया है लेकिन यहां पर देसी घी का यूज किया है ताकि आपको बिल्कुल वैसा ही फ्लेवर आए घर पर. यहां पर देसी घी के साथ-साथ थोड़े से आपको मसाले चाहिए होंगे इलायची, लौंग, तेजपत्ता और भर कर अदरक लहसुन का पेस्ट चाहिए होगा. 

25. tej patta

26. ginger garlic paste

इसी में ही आपने यहां पर वो जो मसाला हमने पीसा था ना एकदम फ्रेश वो यहां पर डालना है. एक ग्राम भी मसाला मत छोड़ना. पानी डालकर सारा मसाला निकाल लेना और इसमें थोड़ा सा नमक भी डाल देना. अब आपने भुनना है इस मसाले को.

27. masala

28. salt

आपने ऐसा कभी देखा नहीं है ना कि पहले पहले सारा मसाला डालकर भुने दोस्तों. इस मसाले को अदरक लहसुन के साथ भुनने से सच में बहुत डिफरेंट टेस्ट आता है क्योंकि ये जो मसाला है ये रेसिपी का बेस बना देगा. 

29. masala fry

अब देखो दो से तीन मिनट आप भूनना मसाले को और फिर आप यहां पर अच्छे से धोकर 1 किलो चिकन डाल देना. 

30. chicken

मैंने यहां पर चिकन के फुल लेग का यूज किया है. आप चाहो तो फुल चिकन भी यूज कर सकते हो वो आपके ऊपर है. आपको यहां पर चिकन को 3 मिनट तक अच्छे से लो फ्लेम पर भूनना है और भूनते वक्त चिकन में एक चम्मच तक आप कश्मीरी लाल मिर्च भी डाल देना. 

31. chicken fry

32. red chlli powder

33. red chilli powder mix

इससे ग्रेवी का कलर बहुत अच्छा आता है और इसी टाइम पर डालना बहुत जरूरी है. चिकन को आपने तब तक भुनना है जब तक इसका कलर चेंज नहीं हो जाता. पहले लाइट पिंक था और भूनते भुनते हल्का सा वाइटिश हो जाएगा. ये देखो इस स्टेज तक आपने चिकन को भुनना है. 

34. chicken

अब आपने यहां पर 400 एमएल तक पानी डालना है एकदम नाप तोल के. मैंने रेसिपी बनाई है दोस्तों तो इस बात का ध्यान देना कि आप सारे इंग्रेडिएंट्स एकदम सही से डालो. 

35. water

36. mix water

10 मिनट तक एकदम लो फ्लेम पर आपने पानी में यानी कि यखनी में उबालना है चिकन को और चिकन को तब तक पकाना है जब तक वो पूरी तरीके से पक नहीं जाता दोस्तों. 

38. chicken soft

इस CHICKEN KORMA RECIPE में अगर आपके पास देग या हांडी नहीं है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है. आप यहां पर एक भगौने का यूज कर सकते हो या पतीला यूज कर सकते हो या प्रेशर कुकर यूज कर सकते हो. यानी कि कोई भी ऐसा बर्तन जो कि ऊंचा हो और उसका मुंह थोड़ा छोटा हो. इससे बहुत ही अच्छा रिजल्ट आएगा. लेकिन गलती से भी यहां पर कढ़ाई का यूज मत कर देना. किउकी कढ़ाई में पकते पकते पानी जल्दी लूज हो जाएगा और चिकन उस हिसाब से पक नहीं पाएगा. 

तो आप देखो मैंने चिकन को तब तक पकाया है जब तक कि एकदम सॉफ्ट नहीं हो जाता और अंदर तक पक नहीं जाता और ऐसा होने में आपको 10 मिनट आराम से लग जाएंगे. ये देखो आप चिकन के ड्रमस्टिक्स देखो एकदम ऑफ द बोन यानी कि हड्डी से अलग हो चुकी है. तो इस स्टेज तक आपने पकाना है दोस्तों. 

39. chieck soft see

फिर जो ब्राउन अनियन और दही का पेस्ट था वो यहां पर आप डाल देना और थोड़ा सा भी मत छोड़ना. बहुत थोड़ा सा पानी डालकर जितना एक्स्ट्रा पेस्ट है वो सारा निकाल लेना और अब आपने तब तक पकाना है दोस्तों जब तक कि Chicken Korma से तेल एकदम अलग नहीं हो जाता. 

40. pyaj paste

तो आपने ढक कर पांच से 7 मिनट और पकाना है. उतनी देर में आराम से OLD DELHI CHICKEN KORMA पक जाता है दोस्तों. मैंने यहां पर 4 मिनट ढककर पकाया था. फिर बीच में एक बार स्टर कर दिया था और फिर से फिर चार मिनट और पकाया है ढक के. 

जब आप ढक्कन खोलोगे ना दोस्तों एकदम परफेक्ट OLD DELHI CHICKEN KORMA आपको मिलेगा. आप खुद ही देखो तेल एकदम अलग हो चुका होगा और ग्रेवी एकदम दानेदार है. 

41. mix

42. gravy

आप यहां पर केवड़ा वाटर डालना और इसको डालकर बस ढक्कन लगा के गैस बंद कर देना. 

43. kewra water

बहुत जरूरी पॉइंट है दोस्तों इससे सारी जो ग्रेवी है वो अच्छे से रच जाती है और ऐसे करने से तेल भी एकदम अलग हो जाएगा और ग्रेवी भी एकदम सेट हो जाएगी. 

44. OLD DELHI CHICKEN RECIPE

45. OLD DELHI CHICKEN RECIPE gravy

आप खुद ही देखो दोस्तों एकदम परफेक्ट बाजार जैसा Chicken Korma आया है ना. आप देखो इतना सॉफ्ट Chicken Korma दोस्तों आपने आज से पहले घर पे नहीं बनाया होगा. मैं अभी आपको दिखाता हूं. ये देखो आप इतना सॉफ्ट है कि अगर उंगली से पकड़ के खींचूंगा तो हड्डी से ही अलग हो जाएगा. 

46. tasty OLD DELHI CHICKEN RECIPE

47. OLD DELHI CHICKEN RECIPE soft

48. soft OLD DELHI CHICKEN RECIPE

49. OLD DELHI CHICKEN RECIPE crispy

यही तो इस रेस्तो की भी खास बात है दोस्तों. आप दोस्तों यह बना कर देखना, सच में घर में किसी को यकीन नहीं होगा कि आपने बिल्कुल उस रेस्टोर जैसा OLD DELHI CHICKEN KORMA घर पर बना दिया है. मेरी सालों की मेहनत है दोस्तों और मैं गारंटी देता हूं, जब आप घर पर बनाओगे तो रिजल्ट एकदम अमेजिंग आने वाला है.

Source: bharatzkitchen HINDIBubble Tea Recipe

Also Read: Mutton Bhuna Masala: मसालेदार टेस्टी मटन भुना मसाला लाजवाब स्वाद वाला – Spicy Mutton

Leave a Comment