KHEER RECIPE: 15 मिनट में बिना चावल भिगोये इतनी टेस्टी खीर बनी जो कभी सोचा नहीं था

kheer recipe

Kheer Recipe

Kheer Recipe: यह जो Kheer Recipe है ना दोस्तों, ना ही आपको इसमें चावलों को भिगाना है ना ही आपको घंटों तक दूध को काटना है. Kheer Recipe है दोस्तों कि एकदम इंस्टेंटली प्रेशर कुकर में आप खीर बना लोगे और मैं गारंटी देता हूं कि ऐसी Kheer Recipe आपने कहीं नहीं देखी होगी. 

मैंने यहां पर Kheer Recipe की पूरी साइंस का इस्तेमाल किया है जिससे कि आप इस तरीके से एकदम इंस्टेंट Kheer Recipe बना पाओगे. ये Kheer Recipe जरूर देखना आपके बहुत काम आएगी. 

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं.  

दोस्तों सबसे पहले Kheer Recipe बनाने से पहले, मैं आपसे चावलों की बात कर लेता हूं. खीर बनाने के लिए दोस्तों आप यहां पर लॉंग ग्रेन या बासमती राइस का इस्तेमाल मत करना. क्योंकि जितनी भी बासमती राइस होती है, उसको एक बार स्टीमिंग के प्रोसेस से भेजा जाता है. उससे चावल का जो दाना है वो जेलेटनाइज हो जाता है. 

आप देख सकते हो दाने के अंदर एक वाइट सी लाइन होगी और एक पूरा स्ट्रक्चर सा बना होगा. इसकी वजह से इसमें अमाइलोपेक्टन काफी कम होता है जिसकी वजह से आपकी खीर थिक या वो टेक्सचर नहीं आता है खीर का. 

1. not use rice

हो सके तो दोस्तों आप यहां पर कच्चा चावल यूज करना और अगर शॉर्ट ग्रेन राइस, छोटा चावल जैसे कि सोना मसूरी, वो हो आपके पास तो सच में दोस्तों, खीर का टेस्ट ही अलग आएगा. बाकी नॉर्मल राइस से भी खीर बन जाएगी. 

मैंने यहां पर 1/4 कप सोना मसूरी रॉ राइस का इस्तेमाल किया है. 

2. rice

इनको अच्छे से धो लेना और इसमें एक चम्मच चावल निकाल लेना अलग से एक कटोरी में और उस कटोरी में आप यहां पर थोड़े से काजू भी डाल देना और इसमें गर्म पानी डालकर इसको 5-10 मिनट साइड में रख देना. 

3. water in rice

4. rice

5. kaju

6. hot water

बाकी बचे जो चावल है उनको आप सीधा आप कुकर में डालना. एक चौथाई कप चावल है तो इसमें इसका डबल पानी यानी कि आधा कप पानी डालना. प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाना और सीधा ही आप यहां पर दो से तीन सीटी लगा देना कुकर में.

7. rice

water in kheer recipe

9. whistles

जब तक कुकर में सीटी आएगी तब तक मैंने क्या किया है कि, यहां पर इलायची के दानों को कूट लिया है. आप इलाइची को छिल के अलग कर लेना. सिर्फ बीज का ही इस्तेमाल करना. छिलके को आप चाय में यूज कर लेना. 

10. elaichi

11. elaichi grind

ड्राई फ्रूट्स जो थे उनको मैंने चुटकी बजा के काट लिया है. मैंने यहां पर काजू, पिस्ता, बदाम और किशमिश का इस्तेमाल किया है. 

12. dry fruits

आप और अपनी पसंद की चीजें भी डाल सकते हो, और सच में दोस्तों, इतनी ही देर में आपकी कुकर की दो सीटी भी आ जाएंगी और कुकर ठंडा भी हो जाएगा. मुश्किल से 5 मिनट लगते हैं. क्योंकि इतने थोड़े से चावल है, इतना कम पानी है, कुकर ऐसे ही सारा काम कर देता है. अगर आपको ढक्कन खोल के दिखाऊं तो आप खुद ही देखो कि चावल कैसे पक चुके हैं.

13. chawal steam

95% तक दोस्तों आपके चावल पक जाएंगे और यही चीज आपके काम को एकदम शॉर्ट कर देगी. तो पहला पॉइंट तो मैंने आपको बिल्कुल क्लियर कर दिया कि इस Kheer Recipe में आपको चावलों को भिगाना ही नहीं है. ये हुआ ना कुकर का बढ़िया इस्तेमाल. 

14. gal gaya hain

अब दूसरी चीज जो आपने करनी है वो यह है कि, अब इसमें आप 1 लीटर दूध डालना और अब मैं आपको दिखाता हूं कि दूध को काड़ना क्यों नहीं है. 

16. milk

चावल अपना स्टार्च वैसे ही छोड़ चुका है और जो हमने पानी में चावलों को उबाला था उसमें चावल का हल्का-हल्का स्टार्च है और अगर थोड़ी सी कसर चावलों में रह भी गई है तो यहां पर दूध में उबालते वक्त वो भी पूरी हो जाएगी दोस्तों. लेकिन इस बात का ध्यान जरूर देना कि यहां पर फुल क्रीम दूध का ही इस्तेमाल करना. 

17. full cream

उससे ही सबसे बढ़िया टेस्ट आएगा. इसका रीजन मैं आपको थोड़ी देर में बताता हूं. जैसे ही दूध में उबाला आ जाए तो आप ये करना कि दो लेडल दूध निकाल लेना और उसमें थोड़ा सा केसर डाल देना. 

18. laddle milk

19. kesar

अगर आप घर पे केसर का इस्तेमाल नहीं भी कर रहे, तब भी यह दूध निकालना बहुत जरूरी है थोड़ा सा. ये बाद में हमारे बहुत काम आएगा खीर को सेट करने के लिए. तो इसलिए निकाल जरूर देना. 

जैसे ही उबाला आ जाए दूध में और दूध उबलने लग जाए, 2 मिनट हो जाए उबलते-उबलते तो फिर आप वो मिक्सचर लेना जो हमने चावल और काजू का गरा था. उसमें से थोड़ा पानी रिड्यूस कर देना और इसका एक फाइन पेस्ट बना देना मिक्सी में.

20. mix

21. mix kaju

22. mix

23. paste

ये है दोस्तों आपका थिकनर. ये आप इसी टाइम पर डाल देना और इसके साथ दूध को काटना शुरू करना. मुश्किल से दोस्तों इसके आगे आपको 10 मिनट लगेंगे और खीर पूरी तरीके से बन जाएगी. बस थोड़ा ध्यान देना कि आपने कुकर के साइड को छोड़ के जाना नहीं है. 

24. paste in milk

25. mix milk

मैं आपको इसके बारे में इसकी थोड़ी साइंस बता देता हूं कि ये खीर कैसे इतनी अच्छी बनेगी. कैसे बिल्कुल वैसी बनेगी जैसे कि आप काड़ के बनाते हो. दोस्तों खीर की जो खास बात है ना वो ये है कि उसमें स्वाद तभी आता है जब दूध के फैट से चावल का स्टार्ट जुड़ता है. 

जब ये दोनों चीजें जुड़ती है ना तभी खीर में वो स्वाद आता है वो टेस्ट आता है वो टेक्सचर आता है. तभी मैंने आपसे बोला था कि यहां पर दूध में आप फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करना क्योंकि उसमें पूरा फैट होगा और चावलों को ऐसे पीसने से वो बहुत ही जल्दी इंटीग्रेट हो जाते हैं दूध के साथ और बहुत जल्दी फूलने लग जाते हैं. जिससे कि दूध बहुत जल्दी गाढ़ा हो जाता है. 

हमने यहां पर कुकर में वैसे भी चावलों को पहले ही उबाला है. तो उनका भी थोड़ा-थोड़ा स्टार्च रहता है और वो स्टार्च भी मिल जाता है. जिससे कि खीर बहुत जल्दी पक जाती है. इस Kheer Recipe की दोस्तों सबसे खास बात ये है जो मुझे सबसे अच्छी लगी कि इस Kheer Recipe में बरकत बहुत है. 

मैंने यहां पर 1 लीटर दूध से उतनी खीर बना ली जितनी आप नॉर्मली डेढ़ लीटर दूध से बनाते हो. यही इसकी खास बात है, जल्दी बनती है, इंस्टेंट है और बरकत भी अच्छी है. 

आप अब सिर्फ बुलबुलों पे ध्यान देना, जो बुलबुले हैं ना वो अपने आप ही बड़े-बड़े हो जाएंगे और थिकनेस में आ जाएंगे. मैं आपको बिफोर आफ्टर दिखा देता हूं कि पहले एकदम झाक जैसे छोटे-छोटे बुलबुले थे, लेकिन जब दूध कट जाएगा और एकदम थिक हो जाएगा तो जो बबल्स हैं वो एकदम मोटे-मोटे हो जाएंगे. बिल्कुल ऐसे दोस्तों. 

26. bubble in milk

27. before after milk

आपकी खीर सही से पक गई है ये जानने का एक और तरीका होता है दोस्तों. अगर उबलते वक्त चावल आपके फ्लोट करने लग जाएं यानी कि ऊपर आने लग जाएं तो ये मान के चलना की खीर इतनी गाड़ी हो चुकी है कि वो चावलों का उबलते वक्त वेट भी उठा पा रही है. तो जैसे ही आप इस स्टेज पर आ जाओ आप यहां पर केसर वाला दूध डाल देना. 

28. kasar in milk

अब आपने क्या करना है कि अब इसमें चीनी डालनी है. चीनी हमेशा खीर में एंड में डाली जाती है नहीं तो चावल गलेंगे ही नहीं. मैंने इस Kheer Recipe में लगभग आधा कप चीनी का इस्तेमाल किया है. 

29. sugar

आप यहां पर सारी चीनी डाल देना. लेकिन दो-तीन चम्मच छोड़ देना क्योंकि मुझे इस खीर में एक बढ़िया सा फ्लेवर देना है. उसके साथ-साथ इसी टाइम पर ड्राई फ्रूट्स भी डाल देना ताकि वो हल्के से सॉफ्ट हो जाए और खीर के साथ से मिल जाए और इसको थोड़ी देर और पकने देना. 

30. dry fruits

31. mix

सिर्फ आपको 10 से 12 मिनट लगेंगे दोस्तों. खीर लगभग बनके पूरी तैयार हो जाएगी. मैंने यहां पर एक छोटा सा पैन लिया है, उसमें बाकी बची हुई चीनी डाली है और चीनी को अच्छे से पका लिया है अच्छे से रंग आने तक, जब तक इसमें बढ़िया सा कैरामल कलर नहीं आता. 

32. sugar

33. sugal jelly

जैसे ही कलर आ जाए बढ़िया सा, आप गैस को ऑफ करना और सीधा ही गरम गरम खीर में डाल देना. अगर आपको ये लग रहा है कि फटके बाहर आ सकती है तो आप गैस को बंद कर देना खीर का ताकि थोड़ी सेटल हो और बाहर ना आए. 

34. sugar jelly in milk

35. mix

ये कैरामेल को डालने के बाद आप गैस को बंद कर देना नहीं तो पूरा फटके बाहर ही आ जाएगा. गैस बंद करने के बाद आप यहां पर इलायची का पाउडर डाल देना एकदम एंड में दोस्तों. ताकि उसकी खुशबू एकदम मेंटेन रहे दोस्तों. 

36. elaichi

मुझे पता है अभी आप सोच रहे हो कि ये खीर तो थोड़ी सी पतली सी लग रही है ऐसा क्यों है. अभी भी ऐसा लग रहा है जैसे चावल और दूध तो मिले नहीं है. 10 मिनट दो दोस्तों इसको आप बस ढक कर इसको थोड़ा सा रूम टेंपरेचर पे आने देना.

एकदम गरम-गरम खीर तो आप वैसे भी नहीं खाने वाले है. 10 मिनट इसको रूम टेंपरेचर पे आने देना. ये अपने आप ही दोस्तों खीर बहुत ही अमेजिंग बन जाती है. ये देखो आप कितनी थिकनेस में आ गई है. पहले कैसी थी और अब कैसी है?

38. kheer recipe

37. kheer recipie

39. kheer recipe 1

अमेजिंग Kheer Recipe है दोस्तों, मैं आपको सच बता रहा हूं. जब आप घर पे बनाओगे ना, एकदम इंस्टेंटली Kheer Recipe बन जाएगी, प्रेशर कुकर का यूज बहुत बढ़िया किया है और दूध और चावलों को जैसे पकाया है, खीर का स्वाद एकदम अल्टीमेट आता है. आप इसको बनाकर देखें. 

Source: bharatzkitchen HINDIKheer Recipe

Leave a Comment