Bread Pakora Sticks: बारिश में कुछ नया मजेदर हो खाना 5 मिनट में कम चीज़ो से ये नाश्ता जरूर बनना

BREAD PAKORA STICKS

Bread Pakora Sticks

Bread Pakora Sticks: दोस्तों 5 मिनट में अगर आपको कोई शाम का स्नैक बनाना हो तो, आप यह बनाकर देखना. बस कुछ ही चीजें चाहिए और बहुत जल्दी बहुत आराम से आप ये करारा सा नाश्ता बना सकते हो.

ये बड़ों को पसंद तो आएगा ही साथ में बच्चे भी इसको बहुत खुशी से खाएंगे.

हेलो दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट, और आपका स्वागत है Indira Rasoi में. तो फिर देर किस बात की चलो फिर शुरू करते हैं.

अब यहां पर स्टफिंग बनाने के लिए सबसे पहले मैंने दो उबले हुए आलू लिए हैं.

2. scrub

अब गलती से भी आप आलू को यहां पर क्रश मत करना. ऐसे ग्रेटर से ही ग्रेट करना दोस्तों ताकि आप आराम से एकदम इवन आलूओं को बिछा पाओ. नहीं तो आपको दिक्कत आएगी बिछाने में.

आप इसमें मसाला देखना बहुत ही सिंपल सा मसाला है. इसमें थोड़ी सी हल्दी पाउडर डाला है, थोड़ा धनिया पाउडर है, नमक अच्छे से डालना भर के, साथ में चिली फ्लेक्स जो की बच्चों को पसंद आएंगे और पिज्जा वाली सीजनिंग.

3. turmeric

4. corriander

5. salt

6. red chili flakes

7. origano

है ना एकदम सिंपल सा. इसमें मैंने फ्लेवर के लिए थोड़ा प्याज डाला है, हरी मिर्चे अगर आप स्पाइसी बनाना चाहते हो तो ही डालना, साथ-साथ फ्रेश धनिया भी डालना और इसको थोड़ा सा जूसी बनाने के लिए मैंने दो चीज क्यूब डाले हैं.

8. onion

9. green chilli

10. coriander leaves

11. cheese cubes

जितने आप आलू लोगे उतने ही चीज क्यूब लेना. और हां चीज आएगा तो मॉइस्चर आएगा और क्योंकि यहां पर आलूओं को हमने भुना भी नहीं है तो, इसलिए दोस्तों आप यहां पर ब्रेड स्लाइसेस को घिस के डाल देना.

12. bread

13. ready for smash

ये वही वाली ब्रेड है जो आप यूज नहीं करते आगे पीछे वाली. वही मैंने यूज करी है. दो आलू हैं तो दो ब्रेड का इस्तेमाल मैंने किया है. ग्रेट करके इस सारी चीजों को मैंने अच्छे से मिला दिया है.

14. mix

15. paste

इस मसाले का टेस्ट दोस्तों बहुत अच्छा आएगा और अगर चीज आप डालोगे ना तो उससे फ्लेवर बहुत एनहांस हो जाएगा. अभी आप खुद ही देखना इसमें कुछ भी नहीं करना.

बस आपने ब्रेड लेनी है और ब्रेड पे एक पतली सी लेयर बना देनी है आलू की. ज्यादा मोटी लेयर बनाओगे तो आलूओं को पकने में टाइम लगेगा और वो फटके बाहर भी आ सकते हैं. बस कोशिश आप ये करना कि आप इनको इवनली स्प्रेड करना.

16. paste over bread

17. bread cut

मेरी जो ब्रेड है उसका जो साइज है वो 12 सेंमी के आसपास है. तो इसलिए एक जो ब्रेड स्टिक बनी है वो लगभग 4 सेंमी की है. ये देखो, कितनी परफेक्ट बनी है ना दोस्तों.

18. bread cut final

ऐसे ही दो आलूओं से मैंने 21 ब्रेड स्टिक्स बना लिए है दोस्तों. आप देखो कितनी जल्दी, कितनी आसानी से आप कितनी सारी ब्रेड स्टिक्स बना सकते हो.

ALSO READ: 15 min में 1 कटोरी कच्चे चावल से तैयार हो जायेगा नाश्ता INSTANT BREAKFAST

अब कुछ भी नहीं करना दोस्तों, बस आपने यहां पर कोटिंग बनानी है. तो उसके लिए मैंने मैदा लिया है एक कप और उसमें धीरे-धीरे करके पानी डाला है.

19. maida

20. water

ना ही आपको बहुत थिक बैटर बनाना है, ना ही बहुत ही पतला बैटर बनाना है. अगर बहुत पतला बैटर होगा तो जो ब्रेड क्रम्स है वो सही से चिपकेंगे भी नहीं. तो थोड़ा-थोड़ा करके आप पानी डालना और एक सेमी थिक बैटर बनाना. ये देखो आप, बिल्कुल ऐसा.

21. paste

बैटर तो आपने बनाना ही है दोस्तों, लेकिन इसमें मैंने यहां पर बैटर में एक चीज डाली है जिससे आपकी ब्रेड स्टिक्स का फ्लेवर बहुत एनहांस हो जाएगा. और यही नहीं उसका कलर भी बहुत अच्छा आएगा.

मैंने यहां पर एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च डाली है दोस्तों. ये थोड़ा सा फ्लेवर भी एनहांस करेगा और आपकी एक-एक ब्रेड स्टिक्स का रंग भी बहुत निखर कर आएगा.

22. chilli powder

23. paste

इनको कोट करने के लिए मैंने यहां पर ब्रेड क्रम्स लाके रखे हैं.

24. bread crumbs

जो टेक्नीक है मेरी कोट करने की वो ऐसी है की, आप बैटर में ऐसे डिप करना और एक कोटिंग लगाकर जितना भी एक्स्ट्रा होगा उसको बोल से स्क्रेप ऑफ कर देना. और सीधा ही आप इसको ब्रेड क्रम्स में डाल देना.

25. bread dip

26. bread dip in crubms

27. make fina;

ऐसे बोल में मैंने जानबूझ के ब्रेड क्रम्स को डाला है ताकि आपका हाथ भी गंदा ना हो और ऐसे शेक करके आराम से आप कोट कर पाओ. ये देखो कितना परफेक्टली किया है ना दोस्तों.

28. ready for fry

आप चाहो तो ऐसे ही इनको स्टोर कर सकते हो एयर टाइट कंटेनर में डालकर, एक हफ्ते के लिए डीप फ्रीजर में. नहीं तो आप इसको डायरेक्टली ऐसे ही फ्राई भी कर सकते हो.

29. fry

फ्राई करते वक्त एक दिक्कत आपको जरूर आ सकती है. मतलब Bread Pakora Sticks आपको बहुत नखरे दिखा सकती है. क्योंकि क्या है, इन Bread Pakora Sticks में एक तरफ ज्यादा वेट है, आलू का, मसाले का और एक तरफ एकदम हल्की है.

तो ये बार-बार टर्न करना शुरू करेगी और जो हल्की वाली साइड है ना वो अपने आप ही ऊपर आना शुरू कर देगी. तो अगर आपके साथ ऐसा हो तो आप Bread Pakora Sticks को पलटना और जो करछी है, वो रख देना उसके ऊपर.

30. fry

इससे Bread Pakora Sticks टर्न भी नहीं होगी और एकदम क्रिस्पी क्रिस्पी बनकर आएगी. आप ये देखो दोस्तों इन Bread Pakora Sticks का कलर भी कितना अमेजिंग है और ये ही नहीं मैं आपको दिखाऊं तो Bread Pakora Sticks बहुत क्रिस्पी बनती हैं दोस्तों.

31. fry done

32. crispy

है ना एकदम अमेजिंग Bread Pakora Sticks. अंदर बढ़िया सा मसाला है. आप सॉस के साथ ये जरूर खा कर देखना. आपको बहुत पसंद आएगी.

33. sause

BREAD PAKORA STICKS

Source: bharatzkitchen HINDIBread Pakora Sticks

Leave a Comment